फादर्स डे जल्द ही आ रहा है। इस साल यह खास दिन 18 जून, रविवार, 2017 को मनाया जायेगा। यह दिन एक संतान, बेटा हो या बेटी, के लिए बहुत ही खास होता है। वैसे तो पापा के साथ समय बिताने से अच्छा कोई और गिफ्ट नहीं हो सकता है। फिर भी कुछ चीजें है जिसे करके पापा को यादगार तोहफा दे सकते है और उनके लिए यह विशिष्ट दिन को और खास बना सकते है। अपने पापा के इस दिन को यादगार बनाने के लिए उस दिन सबसे पहले तो जाकर उनका पैर छू कर उनका आशीर्वाद लें और फादर्स डे की बधाई दें। थोड़ी देर उनके साथ बैठे और बातचीत करें। ये जानने की कोशिश करें कि आज उनका क्या करने का मन है। यह जानने की कोशिश करें कि ऐसी कोई चीज जो उन्हें खरीदनी थी और वो अभी तक किसी कारणवश ले नहीं सके हो, जैसे कि मोबाइल फोन, घड़ी, शर्ट, या फिर उनके जरुरत का कोई और सामान।
आइये बताते है आपको कि आप फादर्स डे को कैसे यादगार बना सकते है।
1. शॉपिंग करें अपने पापा के साथ
पापा के साथ जाकर शॉपिंग करना आपको एक अलग ही सुखद अनुभव देगा। तो देर किस बात की ले जाएँ अपने पापा को शॉपिंग कराने। यूँ तो फिजूल पैसे खर्च करना किसी भी पिता को पसंद नहीं होता है लेकिन उन्हें एहसास कराएं कि आपके लिए वो कितने ख़ास हैं, और ये दिन उनका है। उनके जरुरत और पसंद की चीजें उन्हें दिलाएं।
2. अपने पापा के साथ में लंच करें
अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो आप अपने पापा को उनके पसंद के रेस्टोरेंट ले जाएँ और आज की स्पेशल लंच अपने पापा के नाम कर दें। अगर आपके पापा का मन बाहर जाने का नहीं तो भी कोई बात नहीं। कुछ भी उनकी पसंद का खाना अपने हाथों से बनाएं और सर्व करें। यकीन मानिये बहुत ही पसंद आएगा उन्हें आपका ये अंदाज।
3. उनके पसंद की किताबें गिफ्ट करें
अगर आपके पापा पढ़ने लिखने के शौक़ीन है तो आप उन्हें फादर्स डे पर बहुत ही खास अनुभव करा सकते है उन्हें उनके पसंद की राइटर की किताबें भेंट कर के। मेरा यकीन करिये जनाब इससे प्यारा तोहफा उनके लिए कुछ हो ही नहीं सकता।
4. मूवी डेट वो भी अपने पापा के साथ
अगर आपके पापा मूवी के शौकीन है तो ये भी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। तो क्यों न इस फादर्स डे आप अपने प्यारे पापा को मूवी डेट पर ले जाएँ। अगर वो थिएटर में बाहर मूवी देखने नहीं जाना चाहते है तो फिर उनकी पसंद की फिल्मों का कलेक्शन उन्हें भेंट करें। आप उनकी पसंद के गानों की डीवीडी या फिर सीडी भी भेंट स्वरुप दे सकते है।
5. अपने पापा जी को सरप्राइज़ डिनर पर ले जाएँ
अगर सारा दिन आपको याद ही नहीं आया कि आज फादर्स डे है, तो? आपको ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है। कोई नहीं, अपने पापा के इस दिन को यादगार बनाने का मौका अभी आपके हाथ से गया नहीं है। लास्ट मिनट में भी आप अपने पापा के लिए सरप्राइज डिनर या फिर केक कटिंग का प्लान बना सकते है। वैसे आप इसे जान बूझकर भी कर सकते है अपने पापा के साथ कुछ खास लम्हे बिताने के लिए।
अगर आप कुछ और स्पेशल Father’s Day Gifts ढूंढ रहे है तो आप http://www.elitehandicrafts.com/ पर जा कर ऑनलाइन गिफ्ट्स शॉपिंग कर सकते है अपने पापाजी के लिए। इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारी ऑप्शंस मिलेंगे जैसे की फ्लावर्स, चॉकलेट्स, मिठाइयां, किताबें, पेन्स, कप्स फोटो फ्रेम्स, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, धार्मिक चीजें, और गॉड आइडल्स।
है ना अच्छी आइडियाज़। आपको कैसा लगा? अपना विचार और कुछ और तरीके आप शेयर कर सकते है।





